जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गरीब असहायों लोगों को विधायक ने बांटा कम्बल, विधायक निधि से बनी सड़क का भी लोकार्पण

इसके साथ ही मारूफपुर मार्ग से फ्रेंडशिप फ्लावर पब्लिक स्कूल तक विधायक निधि से बनी सड़क का लोकार्पण भी विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने किया ।
 

मारूफपुर में कम्बल वितरित करने आए विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव

विधायक निधि से बनी सड़क का किया लोकार्पण

फ्रेंडशिप फ्लावर पब्लिक स्कूल  नदेसर में आयोजन


चंदौली जिले के चहनिया इलाके के फ्रेंडशिप फ्लावर पब्लिक स्कूल  नदेसर मारूफपुर  में मुख्य अतिथि विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के द्वारा 51 गरीबों व असहाय लोगों में कंबल वितरण किया । कम्बल पाकर गरीब वर्ग खुश दिखा ।
मुख्य अतिथि माननीय प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे सच्ची सेवा है और एक जनप्रतिनिधि हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहता है, जरूरतमंद क्षेत्र के गरीबों को कंबल वितरण करते हुए आगे भी इस परंपरा को जारी रखने का आह्वान किया और भरोसा दिलाया कि इस क्षेत्र की समस्याओं के लिए मैं हमेशा आप लोगों के बीच आता रहा हूं और आता रहूंगा। अगर जरूरत पड़ी तो हम हर वक्त हर जगह आप के साथ नजर आऊंगा । आपके विकास के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा ।

MLA Prabhu Narayan Singh Yadav
इसके साथ ही मारूफपुर मार्ग से फ्रेंडशिप फ्लावर पब्लिक स्कूल तक विधायक निधि से बनी सड़क का लोकार्पण भी विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने किया । राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र सिंह यादव ने कंबल वितरण करते हुए कहा कि समाज के पिछले पायदान पर रहने वाले गरीब नागरिकों को सेवा करने का जो अवसर प्रदान किया उसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और आशा करता हूं की हमेशा इस तरह के कार्य समाज में होते रहना चाहिए ।
   इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य यदुनाथ यादव, सुभाष यादव, संतोष यादव, रामकृपाल विश्वकर्मा ,राकेश विश्वकर्मा ,काशीनाथ मौर्य, अजीत मौर्य, अश्वनी विश्वकर्मा, संदीप श्रीवास्तव, आरिफ जमाल, सुरेंद्र मौर्य, संजीव शर्मा ,सलीम अहमद ,नरेंद्र प्रधान, विनोद मौर्य सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*