विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव की फटकार के बाद चालू हुई बलुआ पंप कैनाल, किसानों को मिली राहत

किसानों की शिकायत पर हरकत में आए जनप्रतिनिधि
पर किसानों की शिकायत पर बलुआ पम्प कैनाल पहुंचे विधायक
धरने की चेतावनी से मचा हड़कंप
तत्काल चालू कराया गया पंप
चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र के किसानों की शिकायत पर बुधवार को सकलडीहा विधायक बलुआ स्थित पम्प कैनाल पर पहुँचे। धरने पर बैठने की सूचना पर अधिकारियों में अफरा तफरी मच गयी। विधायक के तेवर देख अधिकारियों ने तुरंत पानी शुरू करा दिया ।
आपको बता दें कि धान की नर्सरी डालने के लिए किसान परेशान थे । कई बार बलुआ पम्प कैनाल का चक्कर काटे कि पानी शुरू हो जाय। किन्तु अधिकारीयो ने एक न सुनी । क्षेत्र के किसानों ने इसकी शिकायत सकलडीहा विधायक से किया। बुधवार को विधायक बलुआ पम्प कैनाल पर पहुँचे। जहां मौजूद अधिकारी से पानी चालू करने की बात कही तो अधिकारीयो ने समस्या बताने लगे किन्तु विधायक के तेवर देख और धरने पर बैठने की बात पर तहसीलदार सकलडीहा अजीत कुमार सिंह ,एसडीओ सकलडीहा बिजली विभाग सतीश यादव, एसडीओ सिचाई विभाग रत्नेश सिंह और बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा भागकर पम्प कैनाल पहुँचे। जहाँ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जब तक पानी चालू नही होगा तब तक यहां से नही जाऊंगा। यहीं धरना पर बैठूंगा।

विधायक के तेवर देख अधिकारियों ने तत्काल नहरों में पानी छोड़ा तब जाकर विधायक वहां से उठे। जाते जाते विधायक ने अधिकारीयो को सख्त निर्देश दिया कि यदि किसानों को समय समय पर पानी नही मिला या फिर कोई परेशानी हुई तो मैं पुनः यहाँ आऊंगा। इस दौरान विधायक ने कहा कि धान की नर्सरी डालने के लिए किसान परेशान है और अधिकारी चुप बैठे है। किसानों का शोषण मैं कत्तई बर्दाश्त नही करूंगा।

इस दौरान सुभाष यादव, रविन्द्र यादव, संतोष यादव, धर्मेंद्र यादव, भोला नाथ यादव, अनिल सिंह, जितेंद्र कुमार, सीता राम, संजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*