MLA प्रभु नारायण सिंह यादव की पहल ला रही रंग, तीरगावां और हसनपुर गांवों में पहुंचे चीफ इंजीनियर

चीफ इंजीनियर ने देखा गांव में गंगा कटान का हाल
टांडाकला में गंगा कटान रोकने के लिए हो रहे कार्यों का किया निरीक्षण
सकलडीहा विधायक रहे मौजूद
चंदौली जिले के टांडाकला गंगा कटान की समस्या से प्रभावित तीरगावां और हसनपुर गांवों में कटान रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत शनिवार देर शाम सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता (लेवल-1), विंध्याचल मंडल, सोरेन सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सकलडीहा के सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद मुख्य अभियंता ने एक सप्ताह के भीतर कार्य का इस्टीमेट बनाकर कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया।

क्षेत्रीय विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के अनुसार, टांडाकला क्षेत्र में गंगा कटान से अब तक कई लोगों के घर नदी में समा चुके हैं। हसनपुर और तीरगांव में स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि टांडाकला में लगभग 500 मीटर तट पर बोल्डर लगाए जाने हैं, जिसमें से 195 मीटर पर कार्य जारी है। यह योजना लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है।

विधायक ने यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था, जिसके बाद विधान सभा अध्यक्ष के निर्देश पर 18 मई को मुख्य अभियंता सिद्धार्थ सिंह ने क्षेत्र का दौरा कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी थी। इसके बाद अब विंध्याचल मंडल के चीफ इंजीनियर ने स्थल का मुआयना किया है।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता ज्ञानचंद सिंह, अधिशासी अभियंता (बंधी डिवीजन) वाराणसी महेंद्र सिंह, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर राजीव सिंह उर्फ मुन्ना, विधानसभा अध्यक्ष सुभाष यादव, शुभम चौहान, मुख्तार मास्टर, रामसूरत यादव, प्रधान ज्ञानी जैल सिंह व ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*