आठ साल बेमिसाल पर जमकर बोले विधायक सुशील सिंह, ऐसी है विकास की कहानी

विकास पर बोलने से पहले जरूर पढ़ें सरकारी आंकड़े
विधायक सुशील सिंह ने विपक्ष को दी नसीहत
अब्दुल कलाम व अब्दुल हमीद का चश्मा लगाएं
औरंगजेब की वकालत करने वाले हो जाएं सावधान
चंदौली जिले के धानापुर ब्लाक सभागार में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह को ओर से शनिवार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया और पिछले 8 सालों में उन्होंने भाजपा सरकार के 8 साल में किए गए कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही साथ विपक्ष की राजनीति को लेकर कई सवालों के जवाब भी दिए।

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि विपक्ष केवल राग अलापने का काम कर रहा है। भाजपा के विकास कार्यों को देखना है तो सरकारी आंकड़ों को देखने का काम करें। भाजपा विकास को अपना मुख्य एजेंडा मानती है। सरकार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, सड़क निर्माण, इन्वेस्टर सबमिट, जनपद का सकल घरेलू उत्पाद, ऊपरगामी सेतु निर्माण, शिक्षा, पर्यटन, विद्युत संबंधित, कृषि विभाग, ग्राम विकास, सोशल सेक्टर, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन, जनधन खाता, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अटल पेंशन, पंचायती राज, सामुदायिक शौचालय विकास की कहानी लिख रही है।
भाजपा विधायक ने जोर देकर कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से लोगों के हितों को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है। समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मामले को लेकर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में सुरक्षा की चिंता ही नहीं रही। सपा व कांग्रेस देश को बांटने का काम कर रहे है।

विधायक ने कहा कि चंदौली में 23 करोड़ मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय के लिए स्वीकृत हो चुका हैं। जल्द ही जमीन मिलने पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। आज विपक्ष औरंगजेब की बात कर रहा है। वह पूरी तरह से अत्याचारी व आक्रांता था। सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने में औरंगजेब का सबसे बड़ा हाथ रहा है। महापुरुष किसी जाति के नहीं होते हैं। विपक्ष को महापुरुषों के इतिहास को जानने की जरूरत है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी विजय कुमार,जिला विकास अधिकारी सपना अवस्थी, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, पुल्लू कुमार, विमल सिंह,अन्नू सिंह आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*