विधायक ने नेत्र शिविर का किया आयोजन, क्षेत्रवासियों को मिला निःशुल्क इलाज का लाभ
धानापुर ब्लॉक सभागार में नेत्र शिविर का सफल आयोजन
रागोप फाउंडेशन और आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल द्वारा आयोजन
250 से अधिक लोगों ने करवाया नि:शुल्क नेत्र परीक्षण
चंदौली जिले के धानापुर विकास खंड के सभागार में सैयदराजा विधायक के सहयोग से लोगों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, ताकि लोगों की नेत्र संबंधी समस्याओं का निदान किया जा सके। विधायक सुशील सिंह की पहल से इसका आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि धानापुर विकास खंड धानापुर के सभागार में रागोप फाउंडेशन और आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल द्वारा एक विशेष नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 250 से अधिक मरीजों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई, और 40 से अधिक मरीजों के निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन होगा।
बताते चलें कि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि हम रागोप फाउंडेशन और आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का बहुत आभार व्यक्त करते हैं। विधायक ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। आप लोगो का अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल द्वारा मेरे से माध्यम से हर ज़रूरतमंद व्यक्ति को नेत्र स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराई जाएगी। मेरी प्राथमिकता है कि मेरे क्षेत्र के हर ज़रूरतमंद व्यक्ति तक उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचें। यह शिविर क्षेत्र के असहाय और ज़रूरतमंद नागरिकों की मदद करने का एक प्रयास है, ताकि वे अपनी दृष्टि से जुड़ी समस्याओं का समाधान पा सकें। आने वाले समय में हम और भी बड़े स्तर पर इस प्रकार की सेवाओं का विस्तार करेंगे।
इस मौके पर अजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष धानापुर, राजेश तिवारी, गिरिजेश सिंह, गोपाल बिन्द, कामलाकांत मिश्र, राजेश सिंह, रागोप फाउंडेशन के डायरेक्टर जयंत सिंह, प्रांशु सक्सेना, विशाल, शानू श्रीवास्तव, ऋषभ सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*