विधायक सुशील सिंह ने खिलाड़ी को दी साइकिल, स्केटिंग में अव्वल श्रेया का किया सम्मान
चंदौली जिले में रोल बाल ( स्केटिंग ) में अव्वल आने वाली श्रेया को समाजसेवी डॉ0 अजय कुमार सिंह के सौजन्य से सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सायकिल देकर सम्मानित किया । सम्मानीत होकर श्रेया के खुशी का ठिकाना नही रहा ।
बताते चलें कि खण्डवारी ( चहनियां ) गांव की रहने वाली श्रेया खण्डवारी देवी इंटर कालेज में कक्षा 8 की छात्रा है । इनके पिता श्याम जी प्रसाद पेशे से सकलडीहा अधिवक्ता व माता सुमित्रा देवी गृहणी है । छोटी सी उम्र में ही श्रेया ने पिछले वर्ष पंजाब टीम की तरफ से दिल्ली टीम को 1-4 से हराकर अपना परचम लहराया था । जिसे लेकर इसका सेलेक्शन स्थायी तौर पर पंजाब टीम में हो गया । इस समय बाबतपुर के कोइराजपुर में विगत एक वर्ष से रहकर प्रैक्टिस कर रही है । दूसरी बार जिला स्तरीय खेल आगरा में 1 जनवरी 24 को आगरा में हुआ था । जो यहां भी खेल में अव्वल आने पर इसका सेलेक्शन स्टेट में हो गया है । जिसका तारीख व खेलने का स्थान का जल्द ही जारी होगा ।
शनिवार को घर आने पर श्रेया का चहनियां स्थित शिव मंदिर पर डॉ0 अजय कुमार सिंह के सौजन्य से सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने सायकिल देकर सम्मानित किया ।
कहा कि छोटी उम्र में इस मुकाम तक पहुचना बहुत ही कम दिखता है । बच्ची को किसी भी प्रकार की कोई कमी होगी तो उसको दिया जायेगा । ऐसे होनहारो के लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला है ।
इस दौरान उदय प्रताप सिंह,डॉ0 अजय कुमार सिंह, सरिद्वार यादव, योगेंद्र मिश्रा, प्रधानपति सतीश गुप्ता, अमन सिंह, सुजीत सिंह आदि उपस्थित थे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*