विधायक सुशील सिंह का गांव-शहर-वार्ड चलो अभियान, गिना रहे हैं योगी-मोदी सरकार की उपलब्धियां
46वें स्थापना दिवस पर हो रहे आयोजन
विधायक सुशील सिंह ने लोगों से किया संपर्क
धानापुर इलाके में चलाया अभियान
चंदौली जनपद में भारतीय जनता पार्टी अपना 46वां स्थापना दिवस कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करके मना रही है। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता जनसंपर्क और जनसंग्रह के संकल्प को दोहराते हुए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस दौरान गांव, शहर तथा वार्ड चलो अभियान के तहत नेता गांव-गांव, कस्बा-कस्बा और वार्डों का भ्रमण कर रहे हैं तथा पार्टी की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से मुलाकात करके योगी और मोदी सरकार की योजनाओं का गुणगान भी कर रहे हैं।

इसी क्रम में धानापुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह ने पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के दौरान जनसंपर्क और जनसंग्रह के संकल्प के साथ मनाया। शुक्रवार को विधायक सुशील सिंह ने गांव, शहर, वार्ड चलो अभियान के तहत धानापुर बाजार व कवई पहाड़पुर गांव में जनसंपर्क कर लाभार्थियों से मुलाकात की और कहा कि आज हर गरीब के पास मकान, बिजली, पानी और गैस जैसी बुनियादी सुविधाएं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के हित में काम कर रही है।

इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 8 वर्षों के भाजपा के शासन में सबका साथ और सबका विकास की अवधारणा पर काम हुआ है। साथ ही सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी गांव के विकास के लिए काम कर रही है और आज सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही है।

इस मौके पर अजय सिंह ब्लाक प्रमुख, राजेश तिवारी, रामजी मौर्य प्रधान, गोपाल बिन्द, सत्यवान मौर्य, अरविंद मिश्रा, आचार्य रमेश दिवेदी, शशि रस्तोगी, राजेश बिन्द, राणा सिंह, विकास राजभर प्रधान आदि लोग भी मौजूद रहे।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






