मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर केक काटकर दी शुभकामनाएं, योजनाओं की गूंजी सराहना

धानापुर ब्लॉक सभागार में विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने मनाया जन्मदिन
केक काटकर मुख्यमंत्री योगी के दीर्घायु की कामना की गई
विधायक सुशील सिंह ने जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
चंदौली जिले के धानापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर धानापुर ब्लाक सभागार में क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह व ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। विधायक ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रदेश में हुए विकास कार्यों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में सड़क, बिजली, आवास, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में जो योजनाएं लागू की हैं, उससे समाज का हर वर्ग सशक्त हुआ है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को नए आवास की प्रतीक चाबी वितरित की गई। जिससे परिवारों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती थी।

दिव्यांग लाभार्थियों को स्वावलंबन के लिए बैटरी संचालित ट्राइसाइकिल - और उन्हें सुरक्षित रखने के उद्देश्य से हेलमेट भी प्रदान किए गए।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ आज बिना किसी भेदभाव के जन जन तक पहुंच रहा है। कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी विधायक व ब्लाक प्रमुख द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समूह की महिलाओं ने कहा कि हम आभारी है अपने से देश और प्रदेश के मुखिया का जिन्होंने हमें आत्मनिर्भर बनाने के लिए समूह जैसी योजना दी।
इस दौरान कमलाकांत मिश्र, मृत्युंजय सिंह, राणा सिंह, ब्रजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष रमेश द्विवेदी, सत्यवान मौर्या, अरुण जायसवाल, विपिन रस्तोगी, अन्नू सिंह, आशु सिंह आदि लोग मौजूद थे।
नेत्र चिकित्सा शिविर में लोगों की हुई जांच
टांडाकला : मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के 53वें जन्मदिन के अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी, त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन व आरजे शंकरा आइ हास्पिटल वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र रोग जांच, चिकित्सा शिविर का आयोजन राहुल नालेज सिटी कालेज महुअरकला में किया गया। जिसमें 156 लोगों की नेत्र जांच की गई और 40 लोगों को आपरेशन के लिए हास्पिटल ले जाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभविधायक सुशील सिंह, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी व अंबरीश सिंह भोला ने किया।
इस दौरान आनंद आर तिवारी सोनू, डा. अखिलेश अग्रहरि, योगेंद्र मिश्रा, आनंद सिंह, अतुल रघुवंशी, रामदयाल यादव, जयदीप, राणा सिंह आदि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*