सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शहीदगांव में ग्रामीणों के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
शहीदगांव में विकास कार्यों का किया उद्घाटन
पीएम मोदी के मन की बात सुनने के लिए भव्य आयोजन
विधायक निधि से गांव में ढक्कनदार नाली का लोकार्पण
सुशील सिंह ने सभी ग्राम पंचायतों में समान विकास का किया वादा
चंदौली जिले के धानापुर में रविवार को सैयदराजा की विधायक सुशील सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के साथ-साथ उन्होंने गांव में हुए विकास का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने हर गांव को मदद देने का वायदा किया।
धानापुर के विधायक सुशील सिंह ने ग्राम सभा शहीदगांव में बूथ संख्या 34 पर मोदी के मन की बात सुनी और लोगों को संबोधित किया। मोदी जी ने मन की बात के 117वें एपिसोड में कहा कि संविधान के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस दौरान महाकुंभ 2025 की विविधता और एकता पर भी बोले। यही नहीं पीएम ने देश में मलेरिया के खिलाफ सफल लड़ाई और कैंसर के इलाज की भारत में बड़ी संभावनाओं पर जोर दिया।
इस दौरान सुशील सिंह ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि संविधान हमारा मार्गदर्शन है और उन्होंने कहा कि भारत में अब डिजिटल का असर दिखने लगा है और कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे। साथ ही साथ अपने विधायक निधि से बने ढक्कनदार नाली का उद्घाटन किया और कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में समान रूप से विकास करवाया जा रहा हैं । विकास में धन की कमी नहीं होगी और धन के अभाव में कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहेगा।
इस मौके पर रामजी मिश्रा , डॉक्टर रामानुज यादव, चंद्रभान मौर्य, रमेश विश्वकर्मा, राजेश सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष, रामप्रवेश तिवारी प्रधान, सनोहर पासवान प्रधान, विकास राजभर प्रधान मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*