जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रदेश सरकार विकास की खींच रही लंबी लकीर, विधायक सुशील सिंह का दावा

इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सरकार महिलाओं को मजबूत करने के लिए तमाम योजनाओं को लाने का काम कर रही है। महिलाओं को रोजगार से जोड़ने व स्वालम्बी बनाने के लिए एनआरएलएम योजना को लाने का काम किया जा रहा है।
 

सिसौड़ा गांव में आयोजित संगोष्ठी में बोले विधायक

 महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्त रूप देने पर जोर

महिलाओं को रोजगार से जोड़ रही सरकार

चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड के सिसौड़ा, मेढ़ान, अहिकौरा, अवही गांव में शुक्रवार को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सरकार महिलाओं को मजबूत करने के लिए तमाम योजनाओं को लाने का काम कर रही है। महिलाओं को रोजगार से जोड़ने व स्वालम्बी बनाने के लिए एनआरएलएम योजना को लाने का काम किया जा रहा है। आज देश व प्रदेश को विकास से जोड़ने का तेजी से काम चल रहा है। गांवों में मूलभूत समस्याओं को दूरकर ही प्रदेश में विकास की नई इबादत लिखी जा सकती है। तमाम योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा। 

साथ ही कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्त रूप दिलवाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जा चुका है। गांवों में पात्रों को आवास,  पेंशन, शौचालय का लाभ देने का काम हो रहा है। 

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी, राजेश तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, रमाशंकर सिंह, प्रमोद सिंह, अवधेश खरवार, राजीव सिंह,दिनेश पांडेय, श्रीराम चौबे, शैलेश सिंह, गामा बिन्द, ट्विंकल सिंह, गुड्डू सिंह, रामाश्रय आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*