सैयदराजा विधायक ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि, किया लोगों को किया संबोधित
भदाहुं ग्राम सभा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया
एक प्रधान ,एक विधान तथा एक निशान पर चर्चा
कश्मीर में 370 धारा हटाने की लड़ाई का सपना हुआ पूरा
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा स्थित भदाहुं ग्राम सभा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन राम जानकी मठ पर किया गया। जिसमें लोगों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के योगदान सराहना की।
इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के उस विचार को लोगों को बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि एक प्रधान ,एक विधान तथा एक निशान का विचार कर को लेकर कश्मीर में 370 धारा हटाने की लड़ाई लड़ने का कार्य किए।
बता दें कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर भदाहूं ग्राम सभा में कार्यक्रम के दौरान सुशील सिंह विधायक द्वारा एक गोष्ठी को संबोधित किया गया। इस दौरान आसपास के लोग वहां उपस्थित होकर मुखर्जी जी के विचारों को सुनकर देश की एकता में उनके योगदान की सराहना की।
वहीं सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि अखंड भारत की की सोच रखने वाले श्याम प्रसाद मुखर्जी जी ने जो लड़ाई लड़ी थी, उसे भाजपा द्वारा पूरा करने का कार्य किया जा रहा है, क्योंकि उनका एक सपना था कि कश्मीर से धारा 370 को हटा लिया जाए। इसके लिए उन्होंने व्यापक आंदोलन भी किया था। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए, जिन्हें आज भी लोग उन्हें याद कर रहे हैं। इस दौरान स्थानीय नेताओं के साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*