जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस को मिली कामयाबी, चोरी की मोबाइल के साथ बाबर साई हुआ गिरफ्तार

बलुआ पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी की मोबाइल भी बरामद हुई है अभियुक्त के विरुद्ध बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है 
 

चंदौली जिले की बलुआ पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी की मोबाइल भी बरामद हुई है अभियुक्त के विरुद्ध बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है 

बताया जा रहा है कि 13 अक्टूबर 2024 को वादिनी मुकदमा फातिमा पत्नी जावेद निवासिनी ग्राम सराय रसूलपुर थाना बलुआ जनपद चंदौली के घर में घुसकर एक मोबाइल रेडमी A1 चोरी किया गया था। जिसमें वादिनी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या- 186/2024 धारा 305ए  बीएनएस पंजीकृत कर तलाश की जा रही थी।

  
इसी क्रम में थानाध्यक्ष बलुआ पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्त बाबर साई पुत्र स्व0 निजामुद्दीन निवासी ग्राम सराय रसूलपुर थाना बलुआ जनपद चंदौली को चोरी की मोबाइल के साथ बाबा दैत्रा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई है।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र सहित उप निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, उप निरीक्षक धर्मदेव यादव तथा कांस्टेबल प्रवीण कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*