जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मोहरगंज चौकी प्रभारी की दबंगई कहें या गुंडई, 12वीं की परीक्षा देने वाले बच्चे को घसीटकर ले गए थाने

महिला ने कहा कि पुलिस ने उनके बेटे को खूब मारा पीटा है, जिससे उसको काफ़ी चोट आयी है, जो उसके चेहरे पर देखी जा सकती है। उनका बेटा दहशत में है और परीक्षा देने जाने में भी डर रहा है।
 

महिला ने चौकी प्रभारी पर लगाया आरोप

रात को घर में घुसकर महिलाओं के साथ की अभद्रता

लड़के को थाने ले जाकर पीटा

एसपी से शिकायत करने के बाद छोड़ा

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ बरिया में बीते रविवार की देर रात को घर में घुसकर महिलाओ बच्चों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायती पत्र देकर चौकी प्रभारी मोहरगंज पर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग किया है।


मामले में  बरिया रामगढ़ निवासिनी आशा देवी ने बताया कि मोहरगंज चौकी प्रभारी अमित सिंह बिना महिला पुलिस लिए बीते रविवार की देर रात को मेरे घर में अकारण आये और घर में अंदर घुसकर मां बहन की भद्दी भद्दी गलियां देते हुए घर के अंदर पढ़ाई कर रहे मेरे बेटे को घसीटते हुए उठा कर ले गये।

 incharge complain

उन्होंने कहा कि उनका बेटा 12वीं की परीक्षा दे रहा है। फिर भी उसको घसीटते हुए उठा ले गये। बेटे को ले जाने का कारण पूछने पर घर के अंदर बहू बेटियों को धक्का देते हुए अभद्रता भी किये। उसी दिन रात 12 बजे एक बार पुनः आकर भद्दी भद्दी गलियां देते हुए लोगों का जीना हराम कर देने की धमकी देने लगे। इसीलिए इसकी शिकायत एसपी चंदौली से मिलकर की गयी है, जिसके तुरंत बाद मेरे बेटे को थाने से छोड़ दिया गया है।

महिला ने कहा कि पुलिस ने उनके बेटे को खूब मारा पीटा है, जिससे उसको काफ़ी चोट आयी है, जो उसके चेहरे पर देखी जा सकती है। उनका बेटा दहशत में है और परीक्षा देने जाने में भी डर रहा है। लेकिन चौकी प्रभारी पर कड़ी दंडात्मक कार्यवाही नहीं हुयी है कार्यवाही न होने पर इसकी शिकायत ऊपर के अधिकारियों से फिर करुँगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*