मोहरगंज चौकी प्रभारी की दबंगई कहें या गुंडई, 12वीं की परीक्षा देने वाले बच्चे को घसीटकर ले गए थाने
महिला ने चौकी प्रभारी पर लगाया आरोप
रात को घर में घुसकर महिलाओं के साथ की अभद्रता
लड़के को थाने ले जाकर पीटा
एसपी से शिकायत करने के बाद छोड़ा
मामले में बरिया रामगढ़ निवासिनी आशा देवी ने बताया कि मोहरगंज चौकी प्रभारी अमित सिंह बिना महिला पुलिस लिए बीते रविवार की देर रात को मेरे घर में अकारण आये और घर में अंदर घुसकर मां बहन की भद्दी भद्दी गलियां देते हुए घर के अंदर पढ़ाई कर रहे मेरे बेटे को घसीटते हुए उठा कर ले गये।
उन्होंने कहा कि उनका बेटा 12वीं की परीक्षा दे रहा है। फिर भी उसको घसीटते हुए उठा ले गये। बेटे को ले जाने का कारण पूछने पर घर के अंदर बहू बेटियों को धक्का देते हुए अभद्रता भी किये। उसी दिन रात 12 बजे एक बार पुनः आकर भद्दी भद्दी गलियां देते हुए लोगों का जीना हराम कर देने की धमकी देने लगे। इसीलिए इसकी शिकायत एसपी चंदौली से मिलकर की गयी है, जिसके तुरंत बाद मेरे बेटे को थाने से छोड़ दिया गया है।
महिला ने कहा कि पुलिस ने उनके बेटे को खूब मारा पीटा है, जिससे उसको काफ़ी चोट आयी है, जो उसके चेहरे पर देखी जा सकती है। उनका बेटा दहशत में है और परीक्षा देने जाने में भी डर रहा है। लेकिन चौकी प्रभारी पर कड़ी दंडात्मक कार्यवाही नहीं हुयी है कार्यवाही न होने पर इसकी शिकायत ऊपर के अधिकारियों से फिर करुँगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*