जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जहरीले सांप के डंसने से मोनी खातून की मौत, धानापुर थाना क्षेत्र के दिया गांव की घटना

सांप के डंसने के बाद धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिवार के लोग उसे लेकर सकलडीहा स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां पर उसकी हालत को देखकर चिकित्सकों ने अपने हाथ खड़े कर दिए।
 

स्थानीय स्तर पर नहीं हो पाया इलाज

बीएचयू जाते समय रास्ते में हो गयी मौत

बीए की छात्रा थी मोनी खातून

घर की सफाई के दौरान निकले सांप ने डंसा

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक 20 वर्षीय युवती को सांप ने डंस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा बताई जा रही है। घटना के बाद से पूरे परिवारीजनों में कोहराम मच गया।

 जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि धानापुर थाना क्षेत्र के दिया गांव में रहने वाली मोनी खातून अपने घर की सफाई कर रही थी। इसी दौरान काफी दिनों से घर के अंदर पड़ी पटिया को वह हटाने लगी। उसी के नीचे पहले से छिपे एक जहरीले सांप ने उसे तत्काल डंस लिया।

सांप के डंसने के बाद धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिवार के लोग उसे लेकर सकलडीहा स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां पर उसकी हालत को देखकर चिकित्सकों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद उस लड़की को लेकर परिवार के लोग बीएचयू की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। लड़की की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया और लोग इस घटना से काफी दुखी नजर आए।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*