घर में लगे विद्युत तार के करंट से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम
बच्चे को बचाने में मां की भी चली गयी जान
कटे हुए बिजली के तार में फ़ंस गया था प्रिंस
मां चांदनी की भी हुयी मौत
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के खड़ान गांव में बुधवार की शाम 6 बजे के करीब घर में लगे बिजली की चपेट में आने से मां बेटे की मौत हो गयी। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा गया। बताया जा रहा है कि बच्चे को बचाने के चक्कर में मां को भी करंट लग गया।
मिली जानकारी के अनुसार खड़ान गांव निवासी जितेंद्र राजभर के घर में लगे बिजली तार कटा हुआ था, जिससे 6 साल के प्रिंस कटे हुए बिजली के तार में फ़ंस गया, जिसको बचाने की प्रयास में 26 साल की माँ चांदनी भी बुरी तरह झुलस गयीं। ग्रामीणों ने बिजली तार को बोर्ड से निकला गंभीर हालत में कमालपुर निजी चिकित्सा लय ले गये, जहाँ डाक्टरों ने माँ बेटे दोनों को मृतक घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी होते ही गांव में मातम छा गया। पति जितेंद्र कही मजदूरी करने गया हुआ था। बताया जा रहा रहा है कि जितेंद्र के दो पुत्र थे। बड़ा पुत्र प्रिंस 6 वर्ष साल का था जबकि छोटा बेटा प्रियांशु तीन वर्ष का है। जितेंद्र की शादी सात वर्ष पहले सकलडीहा कस्बा में हुई थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*