जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मोदी के वैश्विक प्रभाव की देन है पूर्व नौ सैनिकों की रिहाई - डॉक्टर महेंद्र पांडेय

सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत संसदीय क्षेत्र के टांडा खुर्द गांव में प्रवेश किया।
 

चंदौली जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत संसदीय क्षेत्र के टांडा खुर्द गांव में प्रवेश किया। प्रवेश के दौरान केंद्रीय मंत्री ने योजना के लाभार्थियों से लाभ की हकीकत परखी वही बूथ अध्यक्षों एवं पन्ना प्रमुखों से चुनाव की तैयारी का भी जायजा लिया।


 इस दौरान मीडिया से वार्ता में नौसेना के अधिकारियों की सुरक्षित रिहाई पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री ने कहा कि मोदी के वैश्विक कूटनीति का प्रभाव है पूर्व नौ सैनिकों की सुरक्षित रिहाई। उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि मोदी के वैश्विक प्रभाव को देखें, अच्छे कार्यों का भी आलोचना करें, लेकिन अच्छे कार्य की तारीफ भी करें।

उन्होंने कहा कि जहां गल्फ कंट्री में कानून शख्त है, वहीं भारत ने अपने प्रभाव से फांसी की सजा होने के बाद भी पूर्व नौ सैनिकों को बरी कराया जा रहा है । बिहार में नीतीश के विश्वास मत हासिल करने के बाद विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप पर केंद्रीय मंत्री ने बोलते हुए कहा कि बिहार और देश के विकास के लिए राजग गठबंधन की फिर से वहाँ सरकार बनी है और मोदी जी की अगुवाई में राज गठबंधन बिहार की सभी 40 सीटो पर जीत हासिल करेगा।

MN pandey

वहीं राहुल गांधी के यात्रा को समय से पहले समाप्त होने पर केंद्रीय मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को जमीनी मुद्दों की समझ नहीं है।किसानों के मुद्दे पर सरकार से बात नहीं बन पाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों के मुद्दों पर सरकार लगातार बात कर रही है। किसानों का हित सरकार की सदैव प्राथमिकता में है।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री टांडा खुर्द गांव में रात को ही पहुंचकर सुबह से ही लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। वहीं गांव में योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों से भी वार्तालाप किया तथा चुनाव की तैयारी को लेकर सबसे खराब बूथों को चिन्हित करते हुए वहां के बूथ प्रमुख एवं पन्ना प्रमुखों से कैसे जनता से जुड़ाव हो और अपना बूथ सबसे मजबूत हो इसके लिए चर्चा किया।

इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, जिला महामंत्री जितेंद्र पांडेय, ब्लॉक प्रमुख चहनिया अरुण जायसवाल, मंडल अध्यक्ष संकठा राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*