कई साल बाद मुगलसराय से चहनियां तक 18 किमी दो लेन की बनेगी रोड, विभाग ने शुरू करा दिया है काम
लंबे समय के बाद सड़क को चौड़ा करने का काम पीडब्ल्यूडी ने कराया शुरू
इस मार्ग से 50 से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन
68 करोड़ रुपये खर्च करके बनेगी सड़क
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर जीटीआर ब्रिज के बगल से चहनिया तक जाने वाले तकरीबन 18 किमी लंबे मार्ग के दिन बहुरने वाले हैं। अरसे बाद इस सड़क को दो लेन बनाया जाएगा। इसका काम भी लोक निर्माण विभाग ने पटपरा गांव के पास से शुरू करा दिया है। अगले साल सितंबर तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पर तकरीबन 68 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर से चहनियां मार्ग करीब एक दशक से काफी जर्जर और क्षतिग्रस्त हो गया था। पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सिंगल रोड होने के चलते इस पर आवागमन करना मुश्किल हो गया था। जबकि यह मार्ग चहनियां चौराहे से सीधे सैदपुर घाट को जोड़ता है। चहनिया से सैदपुर घाट तक फोर लेन सड़क का भी काम चल रहा है। ऐसे में पीडीडीयू नगर से चहनिया तक सड़क चौड़ा होने के बाद आवागमन में काफी सहूलियत होगी। इसके लिए क्षेत्रीय ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे।
बताते चलें कि जनप्रतिनिधियों से भी इसे चौड़ा करने और मरम्मत की मांग उठाई थी। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की पहल पर लोक निर्माण विभाग ने इसके चौड़ा करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन से स्वीकृति मिलने और टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने इसके चौड़ा करने का काम भी शुरू करा दिया है।
50 से अधिक गांवों के लोगों का होता है आवागमन
जिले की सीमा सैदपुर घाट से लेकर चहनिया, भूपौली तक इलाके के 50 से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन इस मार्ग से होता है। नौकरी पेशा, स्कूल, कालेज के छात्र-छात्राएं और व्यवसाय करने वाले इसी मार्ग से पीडीडीयू नगर और यहां से होकर पड़ाव के रास्ते वाराणसी आते जाते हैं। लेकिन कई साल से मार्ग के खराब होने से लोगों को काफी दिक्कत होती थी। बारिश और ठंडी में तो रात में इस मार्ग पर चलना मुश्किल होता है। सड़क खराब होने और ग्रामीण इलाका होने के कारण रात में कोई सवरी वाहन भी नहीं चलता है। जिससे स्टेशन से उतरकर जाने वालों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। लोगों को चंदौली होकर सकलडीहा से चहनिया या फिर दूसरे रास्ते से चक्कर काट कर पहुंचना होता था। लेकिन अब सड़क के चौड़ा होने से काफी सहूलियत होगी।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि पीडीडीयू नगर से चहनिया जाने वाले सिंगल रोड को लेन बनाने का काम शुरू करा दिया गया है। इस पर तकरीबन 68 करोड़ रुपये खर्च किए जाने है। अगले साल सितंबर तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*