जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुहम्मदाबाद ने धानापुर को तीन गोल से हराया, क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का

दूसरे हाफ में दर्शकों के दबाव और उत्साहवर्धन से धानापुर के टीम मुहम्मदाबाद पर दबाव बनाई और 14वें मिनट में पीयूष ने गोल कर एक गोल की बढ़त को कम कर दिया।
 

चंदौली जिले के धानापुर में अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर अमर शहीद स्पॉटिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित अंतरराज्यीय फुटबाल प्रतियोगीता में मुहम्मदाबाद ने धानापुर को 4-1 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया।

बताया जा रहा है कि रविवार को हुए मैच के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर खेल को शुरू कराया। 90 मिनट के खेल में 4वें मिनट में ही मुहम्मदाबाद के दानिश ने गोल कर  टीम को बढ़त दिला दिया। जब तक धानापुर के खिलाड़ी संभल पाते तब तक 10वें मिनट में दानिश ने कलात्मक ढंग से एक और गोल कर दो की बढ़त बना लिया।

Muhammadabad defeated

इसके बाद दूसरे हाफ में दर्शकों के दबाव और उत्साहवर्धन से धानापुर के टीम मुहम्मदाबाद पर दबाव बनाई और 14वें मिनट में पीयूष ने गोल कर एक गोल की बढ़त को कम कर दिया। दोनों टीम एक दूसरे पर हावी होने का प्रयास करने लगे, लेकिन मुहम्मदाबाद के कैश ने 30वें मिनट में कलात्मक ढंग से गोलकीपर को छकाते हुए गेल कर दो की बढ़त बना ली। आखिरी मिनट में कैश ने एक और गोल कर टीम को तीन गोल से जीत दिला दिया।

मौसम खराब होने के बावजूद भी दर्शकों की भीड़ अंत तक जमी रही। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रेमाश्रयपुर विकास राजभर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंहगू राम, भाजपा जिला प्रभारी गोपाल बिंद, छोटू सिंह, त्रिलोकी राम, नईमुल हक खान, शाह आलम खान, हाजी बिस्मिल्लाह, जुबेर खान सहित हजारों दर्शक उपस्थित रहे। कमेंट्री आतिफ खान एवं संचालन इनाम खान तथा निर्णायक राशिद खान, उमेश कुमार रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*