जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुकेश बहेलिया ने बत्तखों को मारने के लिए पानी में मिलाया था जहर, मर गयीं 64 बत्तखें

मुकेश बहेलिया की हरकत से बत्तख मालिक की कमर ही टूट गई। उसने 400 रूपए प्रति बत्तख के हिसाब से बत्तखें खरीदी थी। अधिकतर बतखें अंडा देने वाली थीं।
 

पिपरी रजवाहा में दर्जनों बत्तखें मरने की घटना

धीना पुलिस कर रही है मामले में कार्रवाई

आरोपी मुकेश बहेलिया घर छोड़कर फरार

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के पिपरी रजवाहा में शुक्रवार को धान में जहर मिलाकर दे देने से दर्जनों बत्तखें मर गयीं थी, जिसकी भुत्तभोगी द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है, लेकिन आरोपी मुकेश बहेलिया घर छोड़कर फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि गौसपुर निवासी पूर्व प्रधान पंचम सोनकर अपने पुत्र के साथ पसाई ताल में बत्तख चराता था और वहीं पर बत्तकों को रखता था। ताकि उनको पाल सके। पसाई ड्रेन में पानी होने की वजह से बत्तखें पानी में भी चरा करती थीं। यह बात धानापुर निवासी मुकेश बहेलिया को नागवार लगती थी, क्योंकि वह पसाई ड्रेन में सिंघाड़े की नर्सरी डाला करता था। सिंघाड़े की नर्सरी को नुकसान न हो इसके लिए रणनीति के तहत उसने धान में कोई जहरीला पदार्थ मिला कर फेंक दिया था। जिसे खाने के बाद 64 बत्तखें काल के गाल समा गयीं।

 kill 64 ducks

कहा जा रहा है कि मुकेश बहेलिया की हरकत से बत्तख मालिक की कमर ही टूट गई। उसने 400 रूपए प्रति बत्तख के हिसाब से बत्तखें खरीदी थी। अधिकतर बतखें अंडा देने वाली थीं, जिसका अंडा बाजार में 12 रुपए प्रति अंडा के हिसाब से बिकता था। इस घटना के बाद रोते भागते बत्तख मालिक धीना थाने पर पहुंचा और इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है।

इस संबंध में धीना थाना अध्यक्ष रमेश यादव ने ब कहा कि लिखित शिकायत मिली है, लेकिन घर से मुकेश बहेलिया फरार है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा और इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*