जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के परसिया गांव में सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 

परसिया गांव में की गयी सभा

मुलायम सिंह यादव के लिए श्रद्धांजलि सभा

बीरेंद्र कुमार बिंद ने उनके कार्यों का किया बखान

चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक स्थित ग्राम सभा परसिया में सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने का  कार्यक्रम किया गया, जिसमें सपा की पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार बिंद डॉक्टर द्वारा धरतीपुत्र मुलायम के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्य किया।
 
बता दें कि सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के परसिया गांव में सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा के कार्यकर्ता व ग्रामीणों के द्वारा मुलायम सिंह यादव के पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्य किया गया।
 
इस दौरान रामजन्म यादव विधानसभा अध्यक्ष, नंदकिशोर नंदकुमार राय पूर्व प्रधान ककरैत, अजय यादव, दया यादव, गुरु प्रसाद, रामदीन यादव, अयोध्या गौड़, महेंद्र यादव, राकेश यादव, जीवननाथ प्रधान, रामनारायण, पप्पू यादव, रघुनाथ, बृजेश यादव, लल्लन, मुकेश यादव सहित तमाम समाजसेवियों द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता व धरतीपुत्र के उपाधि वाले मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि देने का कार्य किया।

वहीं इस दौरान जिला समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार बिंद डॉक्टर द्वारा कहा गया कि जो आज हम सभी पिछड़े समाज के लोग सीना तानकर चल रहे हैं, उसमें कहीं ना कहीं हमारे महानायक मुलायम सिंह का हाथ जरूर है, क्योंकि समाजवादी पार्टी सभी के साथ न्याय का किया है। जिसके कारण सभी लोग इस समय आपके सामने सर उठाकर बातें करने के साथ-साथ अच्छे मुकाम को प्राप्त किए हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जो सोच थी, सबको उत्थान हो सबका विकास हो.. समाजवाद जिंदा हो..उसी को लेकर उन्होंने अपने जीवन में कई उपलब्धियां को पाने की कोशिश की। उनकी बातें व यादें हम लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं।

 कार्यक्रम का समापन दया यादव द्वारा सभी उपस्थित मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान व्यक्त करते हुए किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*