31 मार्च से लापता मुन्ना सिंह की है लाश, आसपास के लोगों ने की पहचान
भोजापुर के पास कुएं में मिली थी लाश
फायर ब्रिगेड की मदद से निकाली गयी लाश
परिजनों ने की पहचान
31 मार्च से ही लापता थे मुन्ना सिंह
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर गांव के पास एक कुएं में मिली लाश के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने फायर ब्रिगेड एनडीआरएफ की मदद से जब लाश को बाहर निकलवाया तो काफी मशक्कत के बाद उसकी शिनाख्त कराई जा सकी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान सेवखर कला गांव के रहने वाले सत्राजीत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के रूप में हुई है। पहचान के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर मुख्य मार्ग पर नवनिर्मित पुलिस लाइन के पहले एक कुआं है। इसी कुएं में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ के जवानों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया।
इसके बाद आसपास के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराने की कोशिश की गयी। आसपास के लोग बुलाए गए तो उसके कपड़े और अन्य चीजों के आधार पर उसकी पहचान सेवखर कला गांव के रहने वाले सत्राजीत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि वह बीते 31 मार्च को घर से अचानक कहीं चले गए थे। इसके बाद परिजनों ने सदर कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। पिता की लाश नाम कुएं में मिलने के बाद बेटा सहित परिवार के तमाम लोगों में कोहराम मच गया।
इस मामले में सकलडीहा कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में जांच पड़ताल की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*