जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमालपुर कस्बे में घूमने वाले नन्दी सांड पर धारदार हथियार से हमला

शरारती अज्ञात व्यक्ति द्वारा कान के पास नुकीले हथियार से मार कर घायल कर दिया गया है, जिससे अकारी नन्दी के कानों में फंसी रही और वह जख्म से परेशान हो रहा था।
 

आस्था का केन्द्र है कमालपुर का नंदी

कई लोग इसे स्पर्श करके करते हैं प्रणाम

 घायल नंदी का व्यापारियों ने कराया इलाज
 

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे में घूमने वाले नन्दी सांड किसी शरारती अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया है। जिससे इलाके के पशु प्रेमियों व शिव भक्तों में रोस है। इलाके में धूमने वाला यह नंदी कई लोगों की आस्था से जुड़ चुका है।

  कमालपुर कस्बे में एक नन्दी सांड काफी दिनों से रह रहा है, जिसे दुकानदारों द्वारा घर की बची खुची खाद्य सामग्री व भोजन प्रति दिन दिया जाता है। लोग कहते हैं कि नंदी घर-घर जाकर खड़ा होता है और लोग उसको कुछ न कुछ दिया करते हैं। व्यापारियों ने अपने दरवाजे के सामने खड़े नन्दी को भोजन कराने की आदत बना ली है।

Nadi Bull Injured

बीते दिनों उसको किसी शरारती अज्ञात व्यक्ति द्वारा कान के पास नुकीले हथियार से मार कर घायल कर दिया गया है, जिससे अकारी नन्दी के कानों में फंसी रही और वह जख्म से परेशान हो रहा था। आज जब सुबह व्यापारियों ने कान में फंसी अकारी को निकाल कर उसका इलाज कराया तो उसको राहत मिली। 

बता दें कि बीती रात्रि में किसी अज्ञात ने सांड को मारकर घायल कर दिया था सुबह लहू लुहान सांड को देख व्यापारी इकट्ठा हो गए और साड़ को पकड़ कर उसका इलाज करवाया है। कस्बावासियो का कहना है कि सांड काफी दिनों से बाजार में रह रहा है। कई लोग इसे स्पर्श कर प्रणाम करते है और इनसे लोगों की आस्था जुड़ गयी है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*