जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समय से पहले नगवां चोचकपुर घाट को जोड़ने वाला पीपापुल शुरू, चंदौली से जुड़ गया गाजीपुर

नगवां चोचकपुर में गंगा नदी पर बना पीपा पुल चंदौली जिले के धानापुर और गाजीपुर को जोड़ता है। इस पुल की वजह से अब आने जाने वाली गाड़ियों को 65 किलोमीटर का सफर कम तय करना पड़ेगा।
 

कम हो गयी 65 किमी की दूरी

कई जिलों के लोगों को होगा लाभ

हर साल  15 जून से 14 नवंबर तक बंद रखा जाता है पीपा पुल


 चंदौली जिले के धानापुर विकासखंड में नगवां और गाजीपुर जिले के चोचकपुर घाट को जोड़ने वाले गंगा नदी पर बने पीपा पुल को यातायात के लिए खोल दिया गया है। सोमवार को हवन पूजन के बाद उसे खोला गया तो मंगलवार से लोगों का आना-जाना इस पर शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि इस पीपा के पुल के बन जाने से गाजीपुर जिले को सोनभद्र, चंदौली और मिर्जापुर से जोड़ा जा सकता है। साथ ही साथ सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली के लोग आसानी से बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर की तरफ आने जाने में आसानी महसूस करेंगे। स्कूल के बंद हो जाने से लोगों को लंबा चक्कर काटना पड़ता था।

pipapul started

 आपको बता दें कि हर साल 15 जून से 14 नवंबर तक पीपा का पुल खोल दिया जाता है। बारिश से लेकर नवंबर के महीने तक लोगों को आने-जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। नगवां चोचकपुर में गंगा नदी पर बना पीपा पुल चंदौली जिले के धानापुर और गाजीपुर को जोड़ता है। इस पुल की वजह से अब आने जाने वाली गाड़ियों को 65 किलोमीटर का सफर कम तय करना पड़ेगा। साथ ही साथ आसपास के लोग आसानी से गाजीपुर आ जा सकेंगे।

 मेढ़वा गांव निवासी ठेकेदार मुन्ना सिंह ने बताया कि जनता ही तो सहूलियत के लिए हर साल पुल जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाता है। वहीं घाट के दरोगा अवनीश यादव ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आवागमन के लिए शुरू कर दिया गया है। अब इससे आसपास के लोग प्रसन्न दिख रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*