जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फिर से चालू होने जा रहा है नगवा गंगा घाट पर पीपे का पुल, कुंभ मेले से आ गए सामान

चंदौली जिले के धानापुर में लंबे इंतजार के बाद प्रयागराज महाकुंभ में भेजे गए पीपा पुल पर लगने वाले 250 चकर प्लेट बृहस्पतिवार को नगवा पहुंचा दिए गए।
 

 महाकुंभ में भेजे गए सामान वापस लौटाए गए

पीपा पुल पर लगने वाली 250 चकर प्लेट आयी वापस

पीपापुल पर कल से शुरू हो जाएगा आवागमन 

 

चंदौली जिले के धानापुर में लंबे इंतजार के बाद प्रयागराज महाकुंभ में भेजे गए पीपा पुल पर लगने वाले 250 चकर प्लेट बृहस्पतिवार को नगवा पहुंचा दिए गए। उन्हें पीपा पुल पर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है, जिससे जल्द से जल्द पीपा पुल पर आवागमन शुरू होने की संभावना तेज हो गयी है। माना जा रहा है कि एक दो दिनों में यातायात शुरू करवा दिया जाएगा।

इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी के जेई ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक चकर प्लेट लगवाकर शनिवार से आवागमन शुरू करा दिया जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम पर पुल बनाने के लिए के लिए बीते जनवरी माह में नगवा स्थित पीपा पुल पर लगे चकर प्लेट (लोहे की चादर) प्रयागराज भेजे गए थे। इसके बाद पीपा पुल पर आवागमन बंद हो जाने से लोगों को परेशानी बढ़ गई। 

आपको बता दें कि बीते 26 फरवरी को महाकुंभ की समाप्ति के बाद भी एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुल पर लगने वाली चकर प्लेट वापस नहीं आने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था। महाकुंभ की समाप्ति के एक माह बाद चकर प्लेट वापस आने से लोगों को पुल फिर से शुरू होने की उम्मीद जगी है। चकर प्लेट वापस आने के बाद उन्हें पीपा पुल पर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। 


स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पीपा पुल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गाजीपुर व आसपास के जिलों के लिए लोग आवागमन करते हैं। इसके शुरू होने से लोगों का समय और धन दोनों बचेगा।


पीडब्ल्यूडी के जेई आरके चौहान ने बताया कि 250 चकर प्लेट प्रयागराज गए थे, जो वापस आ गए हैं। इनमें से 50 प्लेट लगा दिए गए हैं। बाकी प्लेट शुक्रवार की शाम तक लगा दिए जाएंगे। इसके बाद इस पर आने जाने का रास्ता खोल दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*