जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगवां-चोचकपुर पीपा का पुल को बनाने में लगेगा और टाइम, शाम तक शुरू होगा आवागमन

आंधी और तूफान का असर गंगा नदी पर बने पीपा पुलों पर भी देखा गया है। इस दौरान मिली जानकारी में पता चला कि धानापुर और गाजीपुर जनपद को जोड़ने वाला नगवां-चोचकपुर पीपा का पुल पर भी उखड़ गया है।
 

आंधी और तूफान का असर गंगा नदी पर बने पीपा पुलों पर भी

टूट गया नगवां-चोचकपुर पीपापुल का एप्रोच

शाम तक मरम्मत करने का है दावा

 

चंदौली जनपद में आंधी और तूफान का असर गंगा नदी पर बने पीपा पुलों पर भी देखा गया है। इस दौरान मिली जानकारी में पता चला कि धानापुर और गाजीपुर जनपद को जोड़ने वाला नगवां-चोचकपुर पीपा का पुल पर भी उखड़ गया है। इस दौरान आंधी के बाद से पुल पर यातायात बंद है। अब अफसरों के द्वारा मरम्मत की बात कही जा रही है, ताकि दोबारा आवागमन शुरू कराया जा सके।

नगवां-चोचकपुर पीपा का पुल के अप्रोच के टूट जाने के बाद पुल पर अब आगमन बंद होने से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुल टूटने की जानकारी मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों ने पीपे के पुल का निरीक्षण किया और कहा कि इस पुल को चालू करने में कम से कम 24 घंटे और लगेंगे।

 आपको बता दें कि महाकुंभ के कारण इसके पहले भी पीपे का पुल लगभग 4 महीने तक बंद था, क्योंकि पुल पर लगी लोहे की प्लेट को प्रयागराज भेज दिया गया था। वहां से वापस आने के एक सप्ताह बाद इस पर आवागमन शुरू कराया जा सका। इस देश आंधी और बारिश के कारण पीपा पुल का एप्रोच टूट जाने से एक बार फिर से अब आवागमन बंद हो गया है और स्थानीय लोग परेशान हैं।

 इस बारे में जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के जेई आर के चौहान ने बताया कि शुक्रवार के शाम तक अप्रोच को जोड़ने की कोशिश की जाएगी, ताकि एक बार फिर से नगवां-चोचकपुर पीपा पुल पर आवागमन शुरू कराया जा सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*