नई बाजार पुलिस चौकी में नहीं होती है सुनवाई, दबंगों की पिटाई से घायल युवक मदद के लिए लगा रहा है गुहार
नईबाजार चौकी में घुसकर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा
दबंगों की दबंगई से पीड़ित परिवार सदमे में
पुलिस मुकदमा दर्ज करने में कर रही हीलाहवाली
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार चौकी में घुसकर दबंगों की दबंगई की दास्तान सुन कर आप हैरान हो जाएंगे।नईबाजार कस्बा में स्कार्पियों सवार दबंगों ने 20 वर्षीय दिघवट गांव निवासी रवि राजभर को चौकी और चौकी के बाहर बेल्ट और चैन से जमकर पीटा। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। कोतवाली पहुंचकर पीड़ितों ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसकी सोने की चैन भी दबंग छिन ले गए और सड़क पर गाड़ी से कुचलने की धमकी भी दे रहे है।
आपको बता दें कि दिघवट गांव के निवासी रवि राजभर अपने बहन गुड़िया को लेकर हरिचरना पौनी शादी में बाइक से जा रहा था की नईबाजार कस्बा में स्कार्पियों सवार युवकों ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया। दूसरी बार धक्का मारने पर बाइक सवार युवक के पूछने पर स्कार्पियों सवार मनबढ़ युवकों ने गाड़ी से उतरकर मारने-पीटने लगे। साथ में बहन के बीच बचाव करने पर मनबढ़ युवकों ने महिला से भी दुर्व्यवहार किया। युवक जान बचाने के लिए पुलिस चौकी नई बाजार में घुस गया।

बेखौफ मनबढ़ दबंग पुलिस चौकी में घुसकर युवक की बेरहमी से पिटाई आरोप है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि मारपीट के दौरान दबंगों ने उसकी सोने की चैन भी छिन ले गए। सरेराह पिटाई की घटना से बाजार में दहशत का माहौल है। पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहा है लेकिन पुलिस टाल मटोल कर रही है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है। पीड़ित युवक का कहना है कि उसे गंभीर चोट लगी है।और उल्टी भी हो रही है। लेकिन अभी तक न तो मेडिकल कराया गया और न ही मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की जानकारी होने पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण चौकी पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे। चौकी प्रभारी के नहीं होने पर पीड़ित कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दिया।
इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित द्वारा मारपीट की तहरीर दी गई है उस पर कार्यवाही की जाती है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






