जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, इस हालत में कमरे में मिली थी लाश

चंदौली जिले के सकलडीहा के दिनदासपुर गांव में 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को मौत हो गई। उसका शव कमरे में मिला। घटना के बाद पहुंचे मायका पक्ष के लोग विवाहिता की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे।
 

पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

पानी लेने व बंटवारा को लेकर हुआ था विवाद

संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी है नंदनी चौहान की मौत

चंदौली जिले के सकलडीहा के दिनदासपुर गांव में 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को मौत हो गई। उसका शव कमरे में मिला। घटना के बाद पहुंचे मायका पक्ष के लोग विवाहिता की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 


गांव के नकछेद चौहान के पुत्र मिथिलेश उर्फ ऋतु चौहान की शादी आठ साल पूर्व मीरजापुर के अदलहाट थाना के कौड़िया गांव में बहादुर की पुत्री नंदनी चौहान से हुई थी। मिथिलेश अपने भाईयों से अलग रहता था। तीन भाईयों का परिवार एक साथ है। मिथिलेश दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। दो माह पूर्व घर से गया था। मिथिलेश को दे साल की एक बेटी परी और पांच साल का एक पुत्र आर्यन है। दो दिन पूर्व परिवार के सदस्यों के साथ मृतका का पानी लेने व बंटवारा को लेकर विवाद हुआ था। मृतका ने पुलिस को अवगत कराया था। उस समय पुलिस मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था। 


इस सम्बंध में कोतवाल हरिनारायण पटेल ने पीएम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वहीं दूसरी तरफ विवाहिता की मौत पर स्वजन और बच्चों का रोते रोते बुरा हाल हो गया था।

                                                           
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*