जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सलेमपुर पेट्रोल पंप के समीप मिली नारद सोनकर की लाश, मौत को लेकर कई कयास

नारद सोनकर की लाश मंगलवार की सुबह सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप सड़क के किनारे मिली। लाश से कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी।
 

बलुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले नारद सोनकर की मौत

सड़क किनारे मिली है लाश

पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा मौत का असली कारण

चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह एक 32 वर्षीय फल विक्रेता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। सुबह गांव के लोग जब टहलने के लिए बाहर निकले तो लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सकलडीहा कोतवाली पुलिस में काफी मशक्कत  के बाद शव की शिनाख्त करके परिजनों को मृतक के बारे में सूचना दी।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि बलुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले विक्रम सोनकर के बेटे नारद सोनकर की चहनिया में फल की दुकान है और वह फल की दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलता था। नारद सोनकर की लाश मंगलवार की सुबह सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप सड़क के किनारे मिली। लाश से कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी। गांव और आसपास के लोग जब टहलने के लिए सड़क पर निकले तो नारद सोनकर की लाश को देखकर भौचक्का रह गए।  थोड़ी दूर पर उसकी बाइक भी दिखाई दी।

 इसके बाद स्थानीय लोगों ने फोन करके पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नारद यादव के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की और परिजनों को घटना की जानकारी दी। नारद की मौत की सूचना सुनने के बाद परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।

 माना जा रहा है कि देर रात किसी वाहन के टक्कर से नारद की मौत हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*