राष्ट्रीय एकता दिवस पर विद्यालय के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती का आयोजन
बृजनन्दनी कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली
सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सरदार पटेल को किया याद
चंदौली जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बृजनंदनी कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने विद्यालय परिसर से प्रभात फेरी निकाल कर चहनियां बाजार में भ्रमण करते हुए प्रभातफेरी पुनः विद्यालय में पहुंचकर बच्चों ने नृत्य,संगीत, भाषण सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सरदार पटेल को याद किया गया।
कार्यक्रम की शुभारंभ में विद्यालय के निदेशक डॉ. अखिलेश अग्रहरी ने हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी को रवाना किया। प्रभातफेरी के दौरान बच्चों के गगनभेदी नारों से पूरा कस्बा गुंजायमान रहा।
इस दौरान विद्यालय के निदेशक ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल भारत के पहले गृहमंत्री थे। उनमें गजब की हिम्मत थी। इन्हें अखंड भारत के निर्माण के लिए जाना जाता है। उन्होंने ने देश के एकीकरण में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। यही वजह है उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है। भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले पटेल जी का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। उनके प्रेरणादायी जीवन से हम सबको सीख लेने की जरूरत है।
इस दौरान अनिल कुमार श्रीवास्तव, सुजीत पाठक, कुंदन सिंह, संदीप, प्रियांशु गुप्ता, बीना अग्रहरि, राहुल, चंदन, सहित विद्यालय के छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*