जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एनडीआरएफ की टीम को अथक प्रयास के बाद तीसरे दिन मिला मासूम का शव ​​​​​​​

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुर कला गांव स्थित सिवान के कुएं से 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार को तीसरे दिन मासूम के शव को ढूंढ़ निकाला।
 

चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुर कला गांव स्थित सिवान के कुएं से 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार को तीसरे दिन मासूम के शव को ढूंढ़ निकाला। पुलिस ने औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।


बताते चलें कि गांव निवासी 35 वर्षीय आशुतोष सिंह ने सोमवार की दोपहर अपने पांच वर्षीय पुत्र अपरबल को दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया था। ग्रामीण उसे लेकर अस्पताल गए पर अस्पताल से आशुतोष अपने पुत्र को फिर गांव लाया और ग्रामीणों के अनुसार उसे गोद में लेकर कुएं में कूद गया था।


सोमवार की शाम पुलिस ने उसका शव तो निकाल लिया लेकिन बालक का शव नहीं मिल पाया। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को भी शव को नहीं निकाला जा सका था। बुधवार को मनोज कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक और इंद्रदेव कुमार निरीक्षण में 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम कुएं पर सुबह 9.30 बजे पहुंची। टीम के सदस्य सबमर्सिबल पंप और मोटर से कुएं का पानी निकलवाकर कुएं में उतरे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। वे दोपहर के तीन बजे के लगभग कुएं में फिर उतरे पर सफलता नहीं मिली क्योंकि कुएं में पानी का रिसाव अधिक था। इसके बाद पंप को और नीचे किया गया।


जब कुएं में पानी तीन फीट के करीब रहा तो टीम तीसरी बार शाम के साढ़े पांच बजे कुएं में उतरी। इस बार मासूम का शव उनके हाथ लगा। टीम ने शव को बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया।

इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह ने बताया कि विभागीय औपचारिकता पूरी कर शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।


 इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, ब्लाॅक प्रमुख धानापुर अजय सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, ग्राम प्रधान विशुनपुरकला सुनील सिंह चुलबुल आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*