जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजकीय पॉलिटेक्निक में नए सत्र में होगी वर्चुअल पढ़ाई, कई कॉलेज में एक साथ होगी पढ़ाई

प्रदेश के 13 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थाओं के क्रम चंदौली के महामाया राजकीय पॉलिटेक्निक में भी चार क्लासरूम तैयार कराए जा रहे हैं। चार में से तीन का कार्य पूरा हो चुका है।
 

धानापुर स्थित महामाया पॉलीटेक्निक में नये तरीके से चलेगा सत्र

छात्रों को दी जाएगी आधुनिक तरीके से शिक्षा

13 पॉलीटेक्निक संस्थानों में एक साथ होगी पढ़ाई

चंदौली जिले के धानापुर स्थित महामाया पॉलिटेक्निक में दिए जा रहे शिक्षण को और अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाने के लिए विशेष वर्चुअल कक्षाएं चलेंगी। ये कक्षाएं प्रदेश के 13 पॉलिटेक्निक संस्थाओं से जुड़ेंगी। जहां कहीं भी विशेष व्याख्यान होगा उनसे सभी कक्षाएं जुड़ जाएंगी। इसके लिए यहां चार कमरे बनाए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि इनफॉर्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नॉलाजी के व्यावहारिक सिद्धांतों को शिक्षण व प्रशिक्षण में लागू करके पॉलिटेक्निक में दिये जा रहे शिक्षण को और अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थाओं में वर्चुअल क्लासरूम बनाया जा रहा है। प्रदेश के 13 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थाओं के क्रम चंदौली के महामाया राजकीय पॉलिटेक्निक में भी चार क्लासरूम तैयार कराए जा रहे हैं। चार में से तीन का कार्य पूरा हो चुका है।

  बताते चलें कि कार्य पूर्ण होने पर शिक्षण व प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ, फैजाबाद, बरेली, झांसी, उरई, कानपुर. गाजियाबाद, मुरादाबाद, गोरखपुर, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, सहारनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद एवं राजकीय चर्म संस्थान, आगरा में की कक्षाओं से भी जोड़ा जा सकेगा। कहीं भी विशेष व्याख्यान होने पर प्रदेश भर के प्रशिक्षु उस व्याख्यान से वर्चुअल जुड़ जाएंगे।

चंदौली जिले में दो राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान चकिया और धानापुर में है। धानापुर स्थित महामाया पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और चकिया के संत रविदास पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के लिए की कुल 450 सीटें हैं।

चकिया पॉलिटेक्निक में निर्माण कार्य के कारण यहां शिक्षण कार्य नहीं हो रहा है। यहां के प्रशिक्षुओं को धानापुर स्थित महामाया पॉलिटेक्निक में ही संयुक्त रुप से प्रशिक्षण दिया जाता है। भवन तैयार होने के बाद यहां शिक्षा दी जाएगी। जो आधुनिक प्रणाली से होगी जिससे अच्छी जानकारी मिलेगी।

इस संबंध में महामाया पॉलिटेक्निक के  प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान में कुल चार कमरे तैयार कराए गए हैं। नए सत्र से इनका प्रयोग शुरू हो जाएगा। इनमें वर्चुअल कक्षाएं चलेंगी। तीन क्लासरुम में सभी प्रकार के उपकरण लगाए जा चुके हैं। एक कमरे में कार्य चल रहा है। इसे भी जल्दी पुरा करा लिया जाएगा। जल्द ही कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*