जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नागेपुर में बनेगी नयी पुलिस चौकी, जमीन खोजकर किया गया चिह्नांकन

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण की जद में आने से सघन तिराहे पर स्थित पुलिस बूथ हटाया जाएगा। इसीलिए अब नए पुलिस बूथ और पुलिस चौकी को  बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है।
 

सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाला पुलिस बूथ होगा ध्वस्त

अब नागेपुर में शिफ्ट होगी पुलिस चौकी

भूमि खोजने के बाद कर लिया गया चिह्नांकन

 

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण की जद में आने से सघन तिराहे पर स्थित पुलिस बूथ हटाया जाएगा। इसीलिए अब नए पुलिस बूथ और पुलिस चौकी को  बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए जमीन की तलाश भी लगभग पूरी हो गयी है।

आपको बता दें कि गुरुवार को नागेपुर में इंटर कालेज के समीप पुलिस व कार्यदायी संस्था ने भूमि का चिह्नांकन किया। पुलिस बूथ बन जाने से कस्बावासियों के साथ ही स्कूल जाने वाली छात्राओं को सहूलियत होगी। वर्तमान में उक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा है, जिसे अगले दो दिनों में खाली करने का आदेश दे दिया गया है।

बताया जा रहा है कि चंदौली से मारूफपुर सड़क चौड़ीकरण के दौरान नाला, पुलिया और सड़क निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। चौड़ीकरण की जद में आने से सघन तिराहा स्थित पुलिस बूथ को तोड़कर हटाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस सहायता केंद्र के अभाव में काफी समस्या होगी। इस क्रम में नागेपुर कस्बा के इंटर कालेज गेट पास की भूमि का चिह्नांकन पुलिस प्रशासन और कार्यदायी संस्था द्वारा किया गया है। 
ऐसी चर्चा है कि उक्त जमीन पर कुछ भू माफियाओं की नजर लंबे समय से बनी हुई थी, जिसको कूड़ा करकट फेंककर कब्जा किया जा रहा था। इसीलिए इस जमीन को लेकर एक पंथ दो काज करने की कोशिश की जा रही है। 

इस सम्बन्ध में कस्बा प्रभारी त्रिवेणी तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उक्त भूमि को चिन्हित किया गया है। जिसपर कस्बावासियों के सहयोग के लिए पुलिस चौकी बनायी जाएगी। शीघ्र ही कार्यदायी संस्था की ओर से कार्य शुरू कराया जाएगा। पुलिस प्रशासन की कवायद से कब्जाधारियों में खलबली मची हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*