सकलडीहा तहसील में पहुंचे कुंदनराज कपूर, चार्ज लेते ही बता दी अपनी दो प्रमुख प्राथमिकताएं
नये एसडीएम ने संभाला तहसील का कार्यभार
चार्ज लेने के बाद अधिवक्ताओं ने भी किया स्वागत
लंबित मामलों के तेजी से निस्तारण पर होगा पूरा जोर
चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील के नए उप जिलाधिकारी के रूप में कुंदन राज कपूर ने सोमवार को कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। साथ ही मातहतों के साथ मीटिंग करके अपनी प्राथमिकता व कार्यशैली भी बता दी।
कुंदन राज कपूर ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ साथ अधिक से अधिक भूमि विवादों का निस्तारण है। सारे विवाद निर्धारित समय के अंदर निस्तारण करने की प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं उनके कार्यभार लेने पर सिविल बार के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, महामंत्री रामराज यादव व पूर्व अध्यक्ष नितिन तिवारी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
आपको बता दें कि बीते शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे ने 5 एसडीएम के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया था, जिसमें सकलडीहा के एसडीएम अनुपम मिश्रा को पीडीडीयू नगर तो नौगढ़ में तैनात एसडीएम कुंदन राज कपूर को सकलडीहा का उपजिलाधिकारी बनाया था।
आपको बता दें कि कुंदन राज कपूर मुख्य रूप से बिहार राज्य के सहरसा जिले के दबौली गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय देने के साथ ही भूमि विवाद का निपटारा कराना है। वे लंबित मामलों का राजस्व की टीम गठित कर अभियान चलाकर निस्तारण करने की कोशिश करेंगे।
सकलडीहा के नए उप जिलाधिकारी कुंदन रह शर्मा नौगढ़ में रहते हुए कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिनकी चर्चा पूरे जनपद में होती रही है। नौगढ़ के अच्छे कार्यों को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा जनपद के चुनौतीपूर्ण सकलडीहा तहसील जैसी जगह पर अच्छा कार्य करने के लिए स्थानांतरण किया है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






