संदिग्ध परिस्थिति में ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला नव विवाहिता का शव
चंदौली जिले के कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव निवासिनी गायत्री देवी पत्नी ललित कुमार उम्र 25 वर्ष की शादी पिछले साल अहिकौरा गांव निवासी ललित कुमार राम के साथ हुई थी। पति व ससुर रामबचन दोनों साथ में रहकर दिल्ली प्राईवेट नौकरी करते हैं। अभी एक माह पूर्व ही गायत्री देवी अपने मायका से ससुराल ग्राम अहिकौरा थाना धानापुर जनपद चंदौली आयी हुई थी। जिसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है । जिसका शव पंखे के हुक के सहारे लटका मिला है ।
आपको बता दे कि विवाहिता की शादी 1 वर्ष पूर्व हुई थी। जिनका मायका ग्राम रैथा थाना धीना जनपद चंदौली है। आज रात्रि में अपने ससुराल अहीकौरा में साड़ी के फंदे से मृत अवस्था में पंखे के हुक के सहारे लटकी पड़ी थी । मृतिका का पति व ससुर दिल्ली में रहकर नौकरी करते है जो विगत 20 दिनों बाहर गये हुए हैं । ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चारी हॉउस भेज दिया और आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष धानापुर प्रशांत सिंह ने कहा अभी लड़की के पिता सोभा राम थाने आये हुए हैं। लोगों के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिला हैं। मायका पक्ष के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। समाचार लिखें जाने तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं न मिली हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*