सकलडीहा पीजी कॉलेज के नियामत अली को मिला स्काउट गाइड का राज्य पुरस्कार

शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान मिला सम्मान
आज कॉलेज परिसर में हुआ अभिनंदन
गरीब छात्र की मदद के लिए आगे आए प्राचार्य व शिक्षक
चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में बीए सेकंड सेमेस्टर का छात्र नियामत अली ने भारत स्काउट गाइड सेवा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राज्य पुरस्कार हासिल करके अपनी प्रतिभा व मेहनत का परिचय दिया है। इससे कॉलेज प्रशासन गौरवान्वित है और इस गरीब छात्र की मदद करने के तैयार है।

कहा जाता है कि...
अपना क्या है इस जीवन में सब तो लिया उधार।
सारा लोहा उन लोगों का अपनी केवल धार ।।
इसी कहावत को को चरितार्थ करते हुए शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितंबर 2023 को इंटर कॉलेज की सभागार में सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली बीए सेकंड सेमेस्टर का छात्र नियामत अली ने भारत स्काउट गाइड सेवा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल वाराणसीश्री राम शरण सिंह एवं डॉ विनोद कुमार राय क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय वाराणसी के कम कर कमल से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
वहीं आज दिनांक 6 सितंबर 2023 महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय संप्रति जिला कमिश्नर भारत स्काउट गाइड जनपद चंदौली ने भी आज अपने कार्यालय में नियामत अली को पुरस्कार प्रदान कर छात्र को शुभकामनाओं के साथ उत्साहवर्धन किया। उसके साथी स्काउट गाइड एवं छात्रों ने प्राचार्य तथा शिक्षक संघ अध्यक्ष एवं उपस्थित प्राध्यापकगण को अवगत कराया कि यह छात्र बहुत ही मेधावी है। परंतु आर्थिक तंगी एवं छात्रवृत्ति न प्राप्त कर पाने के कारण नियामत अली को आगे की पढ़ाई करने में कठिनाई आ रही है। ऐसी स्थिति में मौके पर उपस्थित प्राध्यापकों ने छात्र की पढ़ाई हेतु आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया तथा प्राचार्य अपने महाविद्यालय की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।
बताते चलें की नियामत अली अंदर देश प्रेम की भावना बचपन से ही भरी है। वह अपने सभी वस्त्र पर तिरंगा पट्टी टांके रहता है तथा समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा हेतु सदैव बढ़ चढ़कर अपना योगदान देता है। प्राचार्य द्वारा नियामत अली को सम्मानित किए जाने पर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*