जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमा कर लौट रहे व्यक्ति की बैग बदला, थाने पहुंचकर लगायी गुहार

 पीड़ित ने बताया कि बैग में 35 हजार रुपये नगदी व कपड़े, कम्बल आदि सामान था। जो बस में कही बदल गया है। पीड़ित ने बलुआ थाने में इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह को मामले की जानकारी दी।

 
 

 नीबूल यादव की बैग यात्रा के दौरान बदला

बैग में 35 हजार रुपये सहित कई सामान गायब

मध्य प्रदेश से कमा कर लौट रहे थे अपने घर 

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां चौराहे पर बुधवार की सुबह जब यह हल्ला हुआ कि मध्य प्रदेश से कमा कर अपने घर लौट रहे 50 वर्षीय नीबूल यादव की बैग बदलकर कोई लेकर फरार हो गया। उस बैग में 35 हजार रुपये सहित कई सामान था। वहीं परिजन थाने पहुचकर घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी।

 

बताया जा रहा है कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के देवरापुर के निवासी वाले नीबूल यादव मध्य प्रदेश में  एक राइस मिल में काम करते हैं। बुधवार को ट्रेन से वाराणसी आये। वहां से  टेम्पू से चहनियां पहुंचकर चौराहा पर अपने पुत्र को फोन कर साथ घर जाने के लिए जानकारी दी। जहां कुछ समय पश्चात पुत्र चहनिया चौराहे पर पहुंच गया। यहीं पर पिता के साथ पुत्र बात कर रहे थे । इसी बीच कुछ समान  खरीदने के लिए पैसा निकालने के लिए जब बैग खोला तो बैग दूसरा निकला।

 पीड़ित ने बताया कि बैग में 35 हजार रुपये नगदी व कपड़े, कम्बल आदि सामान था। जो बस में कही बदल गया है। पीड़ित ने बलुआ थाने में इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह को मामले की जानकारी दी।

 इस संदर्भ में इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि इनका बैग कहीं बदल गया है, जिसके बारे में  पता किया जा रहा है। अगर पुलिस के पास कोई बैग आता है तो इनको लौटा दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*