कमालपुर के लाल ने किया कमाल, सीए की परीक्षा में मार ली बाजी
निखिल अग्रहरि ने पास की चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा
सीए बनकर कस्बे का नाम करेगा रोशन
परिजन व रिश्तेदारों ने बांटी मिठाई
चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा निवासी ईंट निर्माता, प्रमुख कपड़ा व्यवसाई व समाजसेवी नरसिंह अग्रहरि का पोता व अशोक अग्रहरि का पुत्र निखिल अग्रहरि ने चार्टर्ड एकाउंटेंट का परीक्षा पास कर कस्बा व जनपद का नाम रोशन किया है। निखिल अग्रहरि के घर पहुंचने पर परिजनों व कस्बावासियों ने मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया।
आपको बता दें कि निखिल अग्रहरि शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। प्राथमिक शिक्षा जान डीवी कांवेंट स्कूल कमालपुर, हाईस्कूल व इंटर सनबीम स्कूल दुलहीपुर मुगलसराय, बी-काम की डिग्री बीचयू वाराणसी से प्राप्त किया। बीते 2 मई से 18 मई तक चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा में शामिल हुआ था। बीते दिनों चार्टर्ड एकाउंटेंट का परीक्षा फल प्राप्त हुआ। जिसमें निखिल अग्रहरि से परीक्षा पास कर परिजनों, कस्बावासियों व जनपद का नाम रोशन किया।
गुरुवार को निखिल अग्रहरि के घर आने पर परिजनों व कस्बावासियों ने मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया। निखिल अग्रहरि ने बताया कि शुरू से ही पढ़ाई में आगे बढ़ाने के लिए दादा नरसिंह अग्रहरि, पिता अशोक अग्रहरि, माता शशिबाला, चाचा राजेश अग्रहरि उर्फ राजू ने काफी सहयोग किया है। कोई भी मंजिल पाने के लिए सही सोच व आगे बढ़ने की ललक होनी चाहिए। कोई भी लक्ष्य आत्मविश्वास से बड़ा नहीं होता है।
इस मौके पर संजय अग्रहरि, बिनोद अग्रहरि, मनीष अग्रहरि, सुखराम, गुलशन अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*