प्राथमिक विद्यालय ड्योढ़ा बना निपुण विद्यालय, प्रधानाध्यापक को मिला प्रमाणपत्र
जिला मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र
निपुण विद्यालय का पाया प्रमाण पत्र
प्रधानाध्यापक फैयाज़ अहमद ने की सभी शिक्षकों की तारीफ
इसी क्रम प्रधानाध्यापक फैयाज़ अहमद व सहायक अध्यापक आशुतोष सिंह को मुख्य विकास अधिकारी चंदौली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली, डायट प्राचार्य चंदौली ने प्राथमिक ड्योढ़ा का निपुण विद्यालय का प्रमाण पत्र दिया गया।
प्रधानाध्यापक फैयाज़ अहमद ने बताया कि डायट के डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा कक्षा एक, दो, तीन के छात्रों द्वारा आकलन किया गया था, जिसमें सभी कक्षा के छात्र निपुण मिले । साथ में प्रधानाध्यापक फैयाज़ अहमद ने यह भी बताया कि निपुण विद्यालय बनाने में हमारे सभी अध्यापक शामिल हैं।
उन्होंने सहयोगी आशुतोष सिंह, सरोज यादव, प्रीतम मिश्रा, कामिनी तिवारी के द्वारा की जा रही मेहनत की तारीफ की और कहा कि सभी की मेहनत का फल रहा है कि विद्यालय निपुण बना है।
इस अवसर पर डायट प्राचार्य लालजी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी प्रशिक्षण मनोज सिंह व सभी विकास खंडों से आये प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*