हृदयपुर में न जाने कब से लटका है पंचायत भवन, न जाने कब तक पूरा होगा निर्माण कार्य, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

कई सालों से ग्राम पंचायत हृदयपुर में हो रहा पंचायत भवन का इंतजार
ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा है लाभ
गांव में पंचायत भवन न होने से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान
चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र में पंचायत भवनों का निर्माण कर उसे मिनी सचिवालय के रूप में संचालित किया जाना है। ताकि ग्रामीणों को आय, जाति, विधवा, वृद्धा पेंशन कार्ड सहित अन्य राजस्व से जुड़े प्रमाणपत्र और खतौनी ले सकें। लेकिन हदयपुर ग्राम पंचायत में सेक्रेटरी और जिम्मेदार अधिकाररियों की लापरवाही से अब तक निर्माण अधूरा है। नींव डालकर इसे पूरा कराना अफसर भूल गए है।

आपको बता दें कि इसके निर्माण न होने से सचिव और पंचायत सहायक सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी नहीं बैठ पा रहे हैं। कार्य की योजनाओं के लिए ग्रामीणों को खण्ड विकास कार्यालय और तहसील का चक्कर काटना पड़ रहा है। हृदयपुर गांव में सरकार की ओर से संचालित महत्वकांक्षी महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारी नहीं मिल रही हैं। कारण यहां पंचायत भवन बनाने के लिए डाला गया नींव वर्षों से उसी तरह से पड़ा है। यदि किसी भी योजना संबंधित जानकारी या लाभ लेना है तो गांव के लोगों को छह किलोमीटर की दूरी तय कर चहनिया खंड विकास कार्यालय में जाना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन न होने से अधिकारी कर्मचारी जरूरत के अनुसार उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। जिससे महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी समय से नहीं हो पाती है। परिवार रजिस्टर की नकल, आवास, शौचालय, विकलांग पेंशन, जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, सामुहिक विवाह, विधवा, बृद्धा पेंशन आदि से सम्बन्धित काम के लिये चक्कर काटना पड़ता है। जबकि गांव गांव पंचायत भवन बनाकर सचिव सहित कर्मचारियों को उसी गांव में रहने का निर्देश दिया गया है। यदि पंचायत भवन निर्माण कार्य हो गया होता तो गांव के लोगों को गांव मे ही सभी योजनाओ का लाभ मिल जाता। लेकिन विडंबना है कि पंचायत भवन न होने से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु परेशानियां उठानी पड़ती है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पंचायत भवन बनवाने की मांग की है। इस संबंध में एडीओ पंचायत अधिकारी राकेश दीक्षित ने कहा कि मामला संज्ञान में है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*