8 घंटे तक गायब रही बिजली, दर्जनों गांव के लोग हुए परेशान, बाजार में छाया रहा अंधेरा
बारिश का दिखा इस इलाके में असर
सकलडीहा इलाके के लोग रहे परेशान
काफी देर बाद बहाल हुयी बिजली
चंदौली जिले में तेज हवा के साथ बुधवार की सुबह हुई बेमौसम बारिश से धानापुर उपकेंद्र से सकलडीहा बिजली उपकेंद्र को आने वाली मेन लाइन में सुबह साढ़े दस बजे गड़बड़ी हो गई। जिसके चलते आपूर्ति ठप हो गई। शाम छह बजे बिजली बहाल हुई तो सकलडीहा के कस्बा फीडर में तकनीकी गड़बड़ी आ गई। जिससे कस्बा सहित दर्जनों गांवों की आपूर्ति फिर ठप हो गई। इससे लोगों को करीब आठ घंटे तक परेशानी उठानी पड़ी।
आपको बता दें तहसील में चुनाव कार्य से लेकर व्यापारियों का कारोबार प्रभावित रहा। इसे ठीक करने में बिजली कर्मी जुटे रहे। सकलडीहा विद्युत उपकेन्द्र से तहसील मुख्यालय, डायट, सीओ कार्यालय, ब्लॉक, बैंक, शिक्षण संस्थान, सीएचसी समेत सैकडों छोटी बड़ी कस्बा में दुकानें संचालित है। होली की त्योहार के साथ प्रतिदिन चुनाव संबधी कार्य किया जा रहा है। सुबह दस बजे से बारिश के कारण शाम 6 बजे तक सभी कार्यालय में अधेरा छाया रहा। यहां तक की दुकानों पर होली की त्योहार पर अंधेरा होने के कारण कारोबार प्रभावित रहा। पेयजल की संकट से गांव से लेकर कस्बा के लोग जूझते रहे। इंर्वटर से लेकर सोलर लाइट जबाब देने के कारण लालटेन युग में कस्बावासी जीने को मजबूर थे। विद्युत की मनमानी कटौती के कारण व्यापारियों में भारी आक्रोश है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी दिलीप गुप्त ने मनमानी कटौती से निजात दिलाने की मांग उठाया है। इस बाबत एसडीओ विद्युत सतीश कुमार ने बताया कि बारिश और बिजली चमकने के कारण इंसूलेटर खराब हो गये थे। शाम को ठीक होने के बाद तहसील फीडर मे तकनिकी समस्या के कारण आपूर्ति बंद होगया। दूसरे फीडर से करीब सात बजे आपूर्ति शुरू करायी गई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*