चंदौली में इस इलाके में 9 बजे से 5 बजे तक होगी बिजली की कटौती, गर्मी और उमस से लड़ने को रहिए तैयार
अमड़ा विद्युत उपकेंद्र की मेन लाइन के तार और खंभे बदलने का कार्य जारी
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
गर्मी और उमस से जुझेंगे 100 गांवों के लोग
चंदौली जिले के कंदवा इलाके के अमड़ा विद्युत उपकेंद्र की मेन लाइन के तार और खंभे बदलने के लिए दूसरे दिन शुक्रवार को भी सुबह नौ बजे शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति बंद रही। इससे सौ गांवों के लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे।
आपको बता दे कि अमड़ा विद्युत उपकेंद्र की मेन लाइन के तार और खंभे बदलने का काम चल रहा है। जिसके लिए दूसरे दिन शुक्रवार को भी सुबह नौ बजे शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति बंद रही। ग्रामीणों को अभी एक हफ्ते तक बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ेगा। एक एक हफ्ते तक सौ गांवों के लोग गर्मी और उमस से परेशान रहेंगे ।
जानकारी के अनुसार अमड़ा उपकेंद्र को गाजीपुर जनपद के जमानिया उपकेंद्र से बिजली मिलती है। मेन लाइन के तार और खंभे जर्जर हो गए हैं। इसलिए करीब 15 किमी लंबी लाइन के तार और खंभों को बदला जा रहा है। इसके लिए सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली कटौती की जा रही है। इससे उपकेंद्र के सात फीडरों से जुड़े 100 गांवों की बिजली आपूर्ति पूरे दिन ठप रही।
इस सम्बंध में उपकेंद्र के जेई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मेन लाइन के तार और खंभों की मरम्मत के लिए सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद करने की सूचना लोगों को पहले ही दे दी गई थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*