जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में गेट तो लगवा दीजिए BSA साहब, स्कूल हो जाएगा सुरक्षित

चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र के हृदयपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में मुख्य गेट न होने के कारण बच्चों के ऊपर हमेशा खतरा बना रहता है।
 

बिना गेट के स्कूल में आते जाते रहते हैं जानवर

मिशन कायाकल्प के बावजूद स्कूल गेट से वंचित

 छात्रों और शिक्षकों में को मिलती है गंदगी

चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र के हृदयपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में मुख्य गेट न होने के कारण बच्चों के ऊपर हमेशा खतरा बना रहता है। स्कूल का गेट खुला होने से घुमंतू पशु, कुत्ते या अन्य जानवर घड़ल्ले से प्रवेश कर जाते हैं। जिससे उससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। गेट लगाने के लिए स्कूल की ओर से प्रस्ताव भी उच्चाधिकारियों को भेजा गया है लेकिन अभी इसका इंतजाम नहीं हो पाया है।

आपको बता दें कि मिशन कायाकल्प के अंतर्गत स्कूलों को सभी 19 पैरामीटर से लैश करना है। अधिकतर स्कूलों को योजना से बेहतर बनाया भी गया है लेकिन ग्राम सभा हृदयपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में मुख्य गेट नहीं होने से वहां बच्चे और शिक्षक भयभीत रहते हैं। बाहरी जानवर, कुत्ता, गाय, भैंस इत्यादि हमेशा आ जाते हैं। जिससे बच्चों को खतरा बना रहता है। 

गेट नहीं होने पर दोपहर बाद तीन बजे विद्यालय बंद होने पर शाम को आवांछनीय तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। जिससे विद्यालय में चोरी होने का भी भय बना रहता है। वहीं परिसर गंदगी से बच्चों को बैठना और शिक्षकों का पढ़ाना मुश्किल हो जाता है। यहां विद्यालय में लगभग 300 छात्रों का नामांकन है तथा छोटे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित है। 

इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल का मुख्य गेट लगाने का प्रस्ताव बनाकर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से खंड विकास अधिकारी चहनियां को भेजा जा चुका है।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*