जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन चलाया गया सफाई अभियान

स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग करें छात्र छात्राओं ने पूरे मनोयोग से काम किया, जिसकी प्रशंसा चयनित ग्राम सभा के ग्रामवासियों ने किया तथा सरोवर को सदैव स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।
 

 छात्र-छात्राओं ने की अमृत सरोवर की सफाई

पंचायत भवन के समीप साफ सफाई कर दिया संदेश

 गांव वालों को भी समझायी साफ सफाई की महत्ता
 

 चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन प्रथम सत्र में स्वयंसेवक छात्र छात्राओं द्वारा अमृत सरोवर सकलडीहा टिमिलपुरा में सरोवर की स्वच्छता घाट की सफाई तथा दुर्गा माता मंदिर, शिव मंदिर, संतोषी मंदिर व मंदिर परिसर की स्वच्छता की गई। 

NSS Students Camp

स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग करें छात्र छात्राओं ने पूरे मनोयोग से काम किया, जिसकी प्रशंसा चयनित ग्राम सभा के ग्रामवासियों ने किया तथा सरोवर को सदैव स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। वहीं कार्यक्रम के द्वितीय सत्र  में पर्यावरण एवं स्वच्छता पर बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के  मुख्य वक्ता प्रोफेसर उदय शंकर झा ने भारतीय प्राचीन वेदों में पर्यावरण शिक्षा पर प्रेरक प्रसंग के माध्यम छात्र-छात्राओं को जागृत किया।

NSS Students Camp

 भूगोल विभाग अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार सिंह ने फार्म पर्यावरण स्वच्छता पर अपने विचार रखे और बताया कि आज पर्यावरण चेतना के प्रति उदासीनता ही विभिन्न संकटों को जन्म दे रहा है। चाहे वह वैश्विक तापन हो  वर्षा की कमी, भूस्खलन आज विभीषिका का दंश विश्व को झेलना पड़ रहा है। 

NSS Students Camp

शिक्षा संकाय के डॉक्टर अजय कुमार यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र यादव ने किया। अतिथियों का स्वागत  कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अभय कुमार वर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिल तिवारी ने किया। डा प्रमोद कुमार पांडे ने रामचरितमानस की ‌ कई चौपाइयों का उदाहरण पर्यावरण से जोड़ते हुए पर्यावरण शिक्षा को छात्रों में आत्म जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*