जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पुलिस ने अवैध देसी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्द आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
 

चंदौली जिले की थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्द आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाये जाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल थाना सकलडीहा के नेतृत्व में थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान ब्लाक सकलडीहा से तहसील के तरफ जाने वाले रोड के पास बहद ग्राम कस्बा सकलडीहा से आशीष कुमार जायसवाल पुत्र अशोक कुमार जायसवाल उर्फ कल्लू ग्राम सकलडीहा बाजार थाना सकलडीहा जिला चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष को दो झोले में कुल 90 पाउच अवैध शराब (ब्ल्यू लाइम ) प्रत्येक पाउच में 200 मिली0 कुल 18 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-215/2024 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।


इस दौरान गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल, उप निरीक्षक देव कुमार चौबे, कांस्टेबल राहुल तिवारी सम्मलित रहे ।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*