जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आवाजापुर पेट्रोल पंप के पास एक बाइक एक्सीडेंट, वीरेन्द्र की मौत, चंदन यादव घायल

उन्होंने बाइक हादसे में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर लेकर गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
 

धानापुर थाना क्षेत्र में आवाजापुर पेट्रोल पंप के पास हादसा

बाइक एक्सीडेंट में वीरेन्द्र की मौत

चंदन यादव का अस्पताल में हो रहा उपचार

चंदौली जिले  के धानापुर थाना क्षेत्र में आवाजापुर पेट्रोल पंप के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिस  हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बारे में मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि आवाजापुर पेट्रोल पंप के पास एक बाइक हादसे में मरने वाले युवक की पहचान देवरापुर निवासी 40 वर्षीय वीरेंद्र के रूप में हुई है। वहीं दूसरा घायल युवक कवई पहाड़पुर निवासी 22 वर्षीय चंदन यादव बताया जा रहा है, जिसे मामूली चोटें आई हैं।

इसी रास्ते से जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव चंदौली से धानापुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में राहगीरों की भीड़ देखकर वे मौके पर रुके। उन्होंने बाइक हादसे में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर लेकर गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं चंदन यादव का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि बाइक सवार नशे की हालत में थे। ऐसा लगता है कि दुर्घटना शराब के नशे में होने के कारण हुयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*