बाइक एक्सीडेंट में दो लोग घायल, इलाज के दौरान एक की हुई मौत, एक की हालत गंभीर
चंदौली जिले के चहनियां स्थित सराय में बुधवार को ऑटो बचाने के चक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। जहां दोनों की हालत गम्भीर देख तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका इलाज चल रहा है।
बताते चलें कि क्षेत्र के ही पहाड़पुर के रहने वाले प्रेम शंकर यादव (48) व राजेश यादव (55) बाइक से सकलडीहा न्यौता करने जा रहे थे। चहनियां की तरफ से आ रही ऑटो को बचाने के चक्कर मे सराय - राधे के मंडई मोड़ पर बाइक फिसल गई। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बलुआ पुलिस ने एम्बुलेंस में लादकर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। जहां इलाज के दौरान प्रेम शंकर की मौत हो गई जबकि राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रेम शंकर के मृत शरीर को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*