बाबा कीनाराम जन्मोत्सव से लौट रहे तेज रफ्तार बाइक सवारों के साथ हुआ हादसा, बाइक फिसलने से एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
चंदौली जिले के चहनिया-धानापुर मार्ग पर करी मोड़ के पास रविवार को रात लगभग 9 बजे तेज रफ्तार बाइक फिसलने से युवक की मौत हो गई। वहीं, बाइक पर बैठे दो किशोर घायल हो गए। तीनों एक बाइक से बाबा कीनाराम जन्मोत्सव से धानापुर लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि सैयदराजा के भतीजा गांव निवासी चंद्रशेखर मौर्य का पुत्र रितेश मौर्या (20) धानापुर में अपने रिश्तेदार के यहां आया था । रविवार को शाम वह रिश्तेदार राहुल मौर्या (16) और परिचित रोहित गुप्ता (15) को साथ लेकर बाइक से चहनिया के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव मेले में आया था। मेला घूमने के बाद रात नौ बजे वह धानापुर वापस लौट रहा था। अभी वह करी मोड़ के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार बाइक फिसल गई। इससे तीनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने रितेश मौर्या को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राहुल की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है जबकि उसके साथी घायल हुए हैं। परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*