जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना थाने में 29 वाहनों की नीलामी से मिले 2 लाख 42 हजार, ऑपरेशन क्लीन जारी

सीओ रघुराज, नायब तहसीलदार अमित कुमार, आरआई अशोक कुमार यादव के साथ प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव की मौजूदगी में दिनांक 7 फरवरी 2024 को थाना परिसर में सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया की गयी।
 


 

चंदौली जिले में आपरेशन क्लीन के तहत धीना द्वारा विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित कुल 29 माल मुकदमाती व धारा 207 एमवी एक्ट में सीजशुदा वाहनों की नियमानुसार नीलामी करायी गयी, जिससे लगभग 2 लाख 42 हजार 500 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

 पुलिस महानिदेशक के फरमान पर  चलाये जा रहे  “आपरेशन क्लीन” अभियान के जारी निर्गत आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना परिसर में विगत कई वर्षों से खड़ी माल मुकदमाती और धारा 207 एमवी एक्ट में सीजशुदा 26 दोपहिया व 3 चार पहिया वाहनों कुल 29 वाहनों की नीलामी माननीय न्यायालय सीजेएम की अनुमति व आदेश प्राप्त होने के उपरान्त करायी गयी।

उसमें उपजिलाधिकारी सकलडीहा द्वारा गठित टीम के सदस्यगण में सीओ रघुराज, नायब तहसीलदार अमित कुमार, आरआई अशोक कुमार यादव के साथ प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव की मौजूदगी में दिनांक 7 फरवरी 2024 को थाना परिसर में सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया की गयी। सभी वाहनों की खुली बोली लगाकर निलामी की कार्यवाही पूर्ण की गयी।

इसमें कुल 29 माल मुकदमाती वाहनों व धारा 207 एमवी एक्ट में सीजशुदा वाहनों की 26 अदद दोपहिया वाहनों की नीलमी अधिकतम बोली 52,500/- रूपये (बावन हजार पांच सौ रूपये मात्र), एक पिकप की नीलमी अधिकतम बोली 1,12,500/-रूपये (एक लाख बारह हजार पांच सौ रूपये मात्र), एक मिनी ट्रक की नीलमी अधिकतम बोली 77,500/- रूपये (सतहत्तर हजार पांच सौ रूपये मात्र) पर सम्पन्न हुई ।

इस प्रकार कुल अधिकतम बोली 2,42,500/- रुपये (दो लाख बयालिस हजार पांच सौ रूपये मात्र) पर सम्पन्न हुयी व आपरेशन क्लीन को सफल बनाया गया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*