सकलडीहा कोतवाली में चलाया गया ऑपरेशन क्लीन, 4 लाख की शराब जमींदोज
चंदौली जिले के थाना सकलडीहा द्वारा 08 अभियोगों से सम्बंधित अंग्रेजी व देशी नाजायज शराब कुल 354 लीटर का विनष्टीकरण कराया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 4.07 लाख रूपये है।
बताते चले कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा कुल 08 मुकदमों के माल मुकदमाती करीब 354 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब का विनिष्टीकरण कराया गया ।
पुलिस महानिदेशक महोदय, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में व डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक सदर जनपद चन्दौली के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा जनपद चन्दौली के कुशल मार्गदर्शन में थाना सकलडीहा पर मा. न्यायालय द्वारा गठित टीम की उपस्थति में मुकदमाती (अवैध शराब) का विनिष्टिकरण कराया गया ।
आज वीडियोग्राफी के माध्यम से कुल 08 अभियोगों के मालों को चेक कराकर उपलब्ध संसाधन द्वारा सुरक्षित स्थान पर मानक के अनुसार जे.सी.बी. से गड्ढा खुदवाकर विनष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण करायी गयी व ‘ऑपरेशन क्लीन’ को सफल बनाया गया। धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के कुल 08 अभियोग से सम्बन्धित माल (66 लीटर देशी शराब व 288 लीटर अंग्रेजी शराब अनुमानित मूल्य लगभग 4,07,240/- रुपये ) को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौली के आदेश के अनुपालन में गठित टीम विपिन बिहारी यादव अभियोजन अधिकारी जनपद चन्दौली, दीपक ओझा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तृतीय जनपद चन्दौली, SO संजय कुमार सिंह थाना सकलडीहा, दीपक बाबू लिपिक न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद चन्दौली, उ0नि0/हे0मु0 सुरेन्द्र राम मालखाना इंचार्ज थाना सकलडीहा की उपस्थिति में अन्दर मालगृह से उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित माल को निकालकर थाना सकलडीहा प्रागंण में गड्ढा खोदवाकर जेसीबी चलाकर नष्ट करवाकर पटवाया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*