एकमुश्त् समाधान योजना का असर, मिला 5 करोड़ का राजस्व
सकलडीहा बिजली विभाग की पहल
अभियान में मिला 5 करोड़ का राजस्व
31 दिंसबर तक दो गुना हो सकता है आंकड़ा
चंदौली जिले में शासन की ओर से एकमुश्त समाधान योजना के तहत 8 से 30 नवंबर के बीच सकलडीहा बिजली विभाग को पांच करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। उम्मीद है कि इलाके में चल रहे अभियान के दौरान 31 दिसंबर तक यह दोगुना हो जाय।
आपको बता दे कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत सकलड़ीहा बिजली विभाग को 5 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। 31 दिसंबर तक उपभोक्ता को इस योजना का लाभ दिया जाना है। इसके लिए विभाग के लोग जी-जान से जुटे हैं, ताकि अधिक से अधिक वसूली की जा सके।
जानकारी के अनुसार सकलडीहा विद्युत वितरण उपखंड में 92 हजार उपभोक्ता पंजीकृत है। योजना के तहत 76 हजार उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया जाना है। जिसमें 2025 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा 1575 बड़े बकायेदारों के खिलाफ आरसी जारी है।
8 नवंबर से चल रही योजना के तहत 30 नवंबर तक 4 हजार लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया। गुरुवार को एक दिन में एक करोड़ का राजस्व मिला था।
इस संबंध में एक्सईएन राजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसम्बर तक निजी नलकूपों और घरेलू उपभोक्ताओं को सौ प्रतिशत और एक किलो वाट से अधिक होने पर 80 प्रतिशत का लाभ दिया जाएगा। बिजली चोरी में एफआईआर वाले उपभोक्ताओं को पांच प्रतिशत कम छूट का लाभ दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*